रायगढ़/रायगढ़ शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम महापल्ली में बीते देर शाम जब घर पर कोई नही थे तभी एक 40 वर्षीय महिला ने सीलिंग पंखा में फाँसी लगाकर झूल गयी,घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर चक्रधर नगर थाने में सूचना दी गयी,
वही मौके पर पुलिस पहुंची और शव फंदे से निकलकर पंचनामा कर रायगढ़ पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया,मृतक महिला ने क्यो फांसी लगाई इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा,महिला का नाम बसंती उरांव पति विद्याचरण बताया जा रहा है और उसके तीन माशुम बच्चे है,जिनके सर से माँ का साया उठ गया …