होम Chhattisgarh कोरबा

एसईसीएल कर्मी की अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर सुलझाया,पत्नी ने ही कराई सुपारी देकर अपने पति की हत्या……….

78

कोरबा / एसईसीएल कर्मी की अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर सुलझाया,पत्नी ने ही कराई सुपारी देकर अपने पति की हत्या, हत्या में प्रयुक्त टंगिया एवं आरोपी के खून लगे कपड़े, जूता तथा मोटर सायकल जप्त, दरअसल प्रार्थी शिवकांत कुर्रे पिता स्व० दरशराम कुर्रे उम्र 25 साल निवासी उर्जानगर दीपका, थाना दीपका का आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 24.05.2023 के रात्रि करीब 2:27 बजे इसकी बहन मोबाईल करके बताई,

कि कुछ लोग तुम्हारे जीजा को मारकर चले गए तो ये अपनी मां के लेकर अपनी बहन घर गई तो देखा कि उसका जीजा सामने वाला कमरा के दरवाजा के पास चित हालत मे लहुलुहान मृत हालत में पड़ा है कि रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 201/2023 धारा 302 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,

घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यू उदय किरण द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्काल अति० पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रॉबिनसन गुडिया, प्रशिक्षु आईपीएस श्री रोहित शाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपका श्री अविनाश सिंह एवं साइबर सेल कोरबा प्रभारी श्री निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल घटना स्थल उर्जानगर दीपका कालोनी भेजा गया,

जो पुलिस टीम के द्वारा मौके पर सायबर सेल कोरबा, फोरेंसिक एक्सपर्ट बिलासपुर, डॉग स्क्वाड टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जो घटना स्थल निरीक्षण मृतक जगजीवन राम रात्रे की पत्नि धनेश्वरी रात्रे से पूछताछ पर वह बार बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगी जिसे पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ पर धनेश्वरी बाई रात्रे टूट गई और बताई कि इसकी शादी 24.05.2013 को जगजीवन राम रात्रे के साथ हुई थी,

जो जगजीवन राम शादी के बाद से हमेशा शराब पीकर मारपीट कर बेईजत्ती करता था जिससे परेशान होकर अपने पति जगजीवन राम रात्रे की हत्या करने के लिए अपने परिचित के तुषार सोनी उर्फ गोपी से संपर्क कर उसे पैसे की लालच देकर अपने पति जगजीवन राम रात्रे की हत्या करने के लिये राजी कर ली,

और मार्च 2023 में अपने जेवर बेचकर अपने पति की हत्या करने के लिये तुषार सोनी उर्फ गोपी निवासी कृष्णानगर को सुपारी की रकम 50000/ रूपये एडवांस में दी थी जो आरोपी तुषार सोनी उर्फ गोपी इस दौरान गिरफ्तारी वारण्ट में जेल चला गया था जो तुषार सोनी के जेल से छूटने के पश्चात धनेश्वरी बाई रात्रे फिर तुषार सोनी को अपने पति की हत्या करने के लिये बार-बार फोन करने लगी तब तुषार सोनी दिनांक 24.05.2023 के रात्रि करीबन 12 बजे के मध्य अपने एवेंजर मोटर सायकल में टंगिया को बांधकर पहुँचा ,

और जगजीवन राम रात्रे के क्वाटर नंबर एमक्यू/07 उर्जानगर दीपका का दरवाजा को खटखटाया तब जगजीवन राम रात्रे दरवाजा खोला तब आरोपी तुषार सोनी उसे तुम्हारी पत्नि के बारे में कुछ बताना है कहकर बोला और जगजीवन राम रात्रे से ठण्डा पानी मांगा जब जगजीवन राम रात्रे बोतल में पानी लेकर आया तो तुषार सोनी टंगिया से जगजीवन राम रात्रे को मारकर हत्या कर दिया हत्या करते समय जगजीवन राम की पत्नी धनेश्वरी बाई उसे देख रही थी,

हत्या करने के बाद धनेश्वरी रात्रे अपने मोबाईल फोन को तोड़कर फेंकने के लिये तुषार सोनी को दी तथा हत्या की शेष रकम एक सोने का हार और 6000 / रूपये नगद फिर से तुषार सोनी को हत्या करने बाद दी थी। आरोपी तुषार सोनी उर्फ गोपी से घटना में प्रयुक्त टांगी, एवेन्जर मोटर सायकल, घटना के समय पहने कपड़ा जुता को मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी धनेश्वरी बाई रात्रे एवं तुषार सोनी उर्फ गोपी को गिरफतार कर लिया गया है दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाता है।


उपरोक्त कार्यवाही में थाना दीपका के थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह, साइबर सेल कोरबा प्रभारी सनत सोनवानी, सउनि परमेश्वर सिंह, जितेश सिंह, धनजंय नेटी, आरक्षक जगजीवन कंवर, शेखसहबान, अशोक कोर्राम् इन्द्रदेव कंवर, सैनिक निर्मल सिदार, सायबर सेल से प्रआर० रामपाण्डेय, गुनाराम सिन्हा, राजेश कंवर, चक्रधर सिंह राठौर, आरक्षक डेमन ओगरे, प्रशांत सिंह, विरकेश्वर, रवि चौबे की सराहनीय भूमिका रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें