होम Chhattisgarh रायगढ़

सरकारी स्कूल के कमरे में मिली बालक की लाश,कोतरारोड पुलिस कर रही मामले की जाचं–

116

रायगढ़ / रायगढ़ शहर कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम चिराईपानी में शासकीय स्कूल के भवन जिसका मरम्मत का कार्य चल रहा है, उसमें एक ग्यारह वर्षीय बालक की लाश मिलने की सूचना मिली,सूचना पर तत्काल कोतरा रोड पुलिस डॉग स्क्वाड सहित घटना स्थल पहुँची, पुलिस द्वारा घटनास्थल जाँच उपरांत मामला संदेहास्पद लगने पर मृतक के परिवारजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी, जिसके पश्चात कुछ संदेहियों को कोतरा रोड थाने लाया गया है,

मामले में चिरईपानी सरपंच बुधवार सिंह अगरिया ने बताया कि मृतक बालक प्रीतम उम्र लगभग 11साल
कृष्णा पब्लिक स्कूल किरोड़ीमल नगर कक्षा 5वीं का छात्र था, उसके पिता की पहले मृत्यु हो चुकी है और वह अपनी माँ के साथ गांव में रहता था,

कल शाम उसके परिवार वाले बालक के गुम हो जाने की सूचना देने मेरे पास आये थे, आसपास खोजबीन करने पर भी बालक का कुछ पता नहीं चला, सुबह स्कूल के पास लोगों की भीड़ लगी थी, वहां जाकर पूछने पर बालक की लाश होने की जानकारी मिली, जिस पर तत्काल हमारे द्वारा पुलिस व गाँव के अन्य वरिष्ठजनों को सूचित किया गया,

वही इस मामले को लेकर डीएसपी निकिता तिवारी ने बताया कि कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिराईपानी के स्कूल में बालक की लाश मिलने की सूचना मिली है,जिस पर हमारे द्वारा मौके पर जाकर जाँच की गयी,प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, जाँच उपरांत कुछ संदेहियों को पकड़ कर थाने लाया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है ……

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें