होम राष्ट्रीय

काम के बहाने ऑफिस बुलाकर किराएदार महिला से दुष्कर्म,आरोपी मकान मालिक व अन्य पर मामला दर्ज–

124

जयपुर / एक मकान मालिक द्वारा काम के बहाने ऑफिस बुलाकर किराएदार महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है यहीं नहीं आरोपी मकान मालिक ने रुपए लेकर परिचित युवक से भी जबरन दुष्कर्म करवाया, दरअसल जिले के करधनी थाने में पीड़िता ने आरोपी मकान मालिक और उसके परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है,

मामले की जांच कर रहे SHO (करधनी) हीरालाल सैनी ने बताया कि भरतपुर निवासी 38 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है,पिछले करीब 10 दिन से वह दादी का फाटक पर किराए का मकान लेकर रह रही है, आरोप है कि मकान मालिक काम का बहाना बनाकर उसे अपने ऑफिस में ले गया,

जहां उसके साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म किया विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी, अगले दिन दोबारा डरा-धमकाकर ऑफिस ले गया और ऑफिस में पहले से मकान मालिक का परिचित बैठा हुआ था,आरोपी परिचित ने भी ऑफिस में डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया,

इसके बदले में जाते समय उसने आरोपी मकान मालिक को 5 हजार रुपए भी दिए,उसे धमकाया कि किसी को बताने पर जान से मार दूंगा तेरे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा, दरिंदगी का शिकार होने के बाद मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जाचं शुरू कर दी है,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें