होम Chhattisgarh सारंगढ़ /बिलाईगढ़

अज्ञात का सरकटी लाश लेकर गाव पंहुचा युवक गाँव में दहशत,पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाचं..

116

सारंगढ़/बिलाईगढ़ / नवगठित जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा,एक के बाद एक हत्या जैसे खौफनाक वारदात होते जा रही है ,इसी कड़ी में एक बार फिर एक सरफिरे ने नशे चूर होकर एक शख्स का सर धड़ से अलग कर शव को छोटा हांथी वाहन में रायगढ़ से अपने गांव सरसिंवा थाना क्षेत्र के गगौरी ले आया और कटे हुए सिर को हांथों में लेकर अपनी मा को दिखाते हुए गांव में घूमने लगा,

शव और लहूलुहान कटे हुए सिर को इस तरह घूमाता देख ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खसक गई, आनन फानन में ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सरसिंवा थाना की दी, जहां पुलिस मौके पर पहुंच शव व आरोपी युवक उमाशंकर साहू को गिरफ्तार कर थाना ले आई है,

फिलहाल पूरे घटना में पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही,लेकिन अभी तक कुछ भी हांथ नही लगा है,यहाँ तक मदहोश आरोपी ये भी नहीं बता पा रहा कि मृतक कौन है और उसे क्यों मारा, पुलिस की एक टीम मृत युवक की शिनाख़्त के लिए रायगढ़ रवाना हुई है,

पुरी घटना ने एक बात तो साफ कर दिया है कि नए जिला बनने के बाद आरोपियों में पुलिस का बिल्कुल खौफ नही रहा, और नित नए वारदात को अंजाम दे रहे है, शायद यही वजह है की आरोपी कटा सिर और धड़ को लेकर छोटा हांथी वाहन में रायगढ़ से सरसिंवा क्षेत्र के गगोरी पहुंच गया, इस दौरान आधा दर्जन से अधिक थाना के सामने से बेखौफ़ शव निकाने आरोपी कामयाब रहा,

इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की पुलिस कितना सक्रिय हैं,वो तो शुक्र है घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी, जिससे आरोपी और शव दोनो को पुलिस ने बरामद कर लिया है, आपको बता दें कि घटना में अभी शाम तक पुलिस के हाथ इससे ज्यादा कुछ नही लगा है,

वही मामले में सरसींवा थाना प्रभारी यशवंत सिंह बताया कि गगोरी गांव से आये ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक खून से लथपथ सर कटी लाश को छोटा हांथी वाहन में लादकर गांव में आया हुआ है,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी उमाशंकर साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है डेड बॉडी की शिनाख्ती नहीं हो पाई है,

शव को बिलाईगढ़ हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ,युवक की हत्या रायगढ़ में हुई है या फिर कहीं और-? इसकी हम जांच कर रहे हैं अज्ञात मृतक व्यक्ति की शिनाख्ती के लिए पुलिस टीम रायगढ़ रवाना की गई है पुलिस बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा करेगी…..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें