रायगढ़ / मृत युवक के वारिसानों की तलाश चक्रधरनगर पुलिस,ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात युवक ने गवाई अपनी जान, दरअसल बीते 16 मई को थाना चक्रधरनगर अंतर्गत कोतरलिया स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक उम्र 20-22 वर्ष की मृत्यु ट्रेन की चपेट में आने की सूचना थाना चक्रधरनगर को मिलने पर चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुंची,
और मौके पर जांच पंचनामा कार्यवाही कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है,घटना के संबंध में थाना चक्रधरनगर में मर्ग कायम कर चक्रधरनगर पुलिस अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी और वारिसानों का पता लगाने जिले के सभी थाना, चौकियों को रेडियो मैसेज के जरिये सूचना दिया गया है कि वे उनके के गुम इंसानों से मृतक के हुलिये अनुसार पहचान कर सूचित करें,
साथ ही सोशल मीडिया में मृतक के फोटो/विडियो शेयर किये गये है तथा थानाक्षेत्र के गांव में मुनादी कर मृतक के वारिसानों का पता लगाया जा रहा है, यदि आपको भी इस सम्बन्ध में कोई जानकारी मिले तो इसकी सूचना थाना चक्रधरनगर को देने का कष्ट करें….