बिलासपुर / नाबालिग बच्चे के साथ विधवा महिला ने की गंदी हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार, दरअसल जिले के रतनपुर में विधवा महिला ने एक नाबालिग बालक के साथ असामान्य यौन संबंध बनाया और किसी से भी इस बात का जिक्र करने पर महिला ने बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी,
जिससे डरकर बच्चा सदमे में आ गया और कुछ दिनों बाद परिवार वालों को बच्चे के साथ हुए अनैतिक कृत्य की जानकारी हुई, जिसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई,जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है,
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्चा रायपुर में रहता है और गर्मी की छुट्टी पर अपने रिश्तेदार के घर रहने रतनपुर आया हुआ था,और घटना दिन को बच्चा मोहल्ले की एक दुकान में फ्रूटी लेने गया था, इसी दौरान मोहल्ले की एक विधवा महिला ने बच्चे को चॉकलेट देने के बहाने अपने घर बुला लिया और नाबालिग बच्चे के प्राइवेट पार्ट से छेड़खानी की, बच्चा जब रोने लगा तो किसी को भी बात नहीं बताने को लेकर महिला डराने धमकाने लगी, इससे बच्चा डर गया और सदमे में आ गया,
कुछ दिनों बाद बच्चे की मां रतनपुर आई और उसे वापस रायपुर ले गई, घर में बच्चा गुमसुम और डरा सहमा सा रहने लगा, इस पर बच्चे की मां ने कारण पूछा तो बच्चे ने रतनपुर में अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया ,जिसे सुन परिजन भी हैरान हो गए और पीड़ित को तुरंत उसे रतनपुर लाए और जब बच्चे से महिला की पहचान कराई महिला के पास जाने पर बच्चा डर से रोने लगा, तब परिजनों ने रतनपुर थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसपर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और अब आगे की कार्यवाई जारी है,