होम Chhattisgarh बिलासपुर

पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने कुल्हाड़ी से कर दिया हमला–

99

बिलासपुर / बिलासपुर जिले से रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है यहां एक अधेड़ उम्र की महिला को अपने दामाद के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर महिला के पति ने दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया,इस हमले में जहाँ पत्नी की मौत हो गई वही दामाद बूरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना की जानकारी मिलते ही पहुची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,

मिली जानकारी के अनुसार जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में ग्राम सालहेडबरी-बगगुडवा पारा में रहने वाले 48 वर्षीय चंदन मेश्राम अपनी पत्नी अमरीका बाई (43) तीन बेटी और दो बेटे के साथ रहता है,उसकी बेटी ललिता की शादी जूनापारा के धूमा निवासी संजू मेश्राम (33) से हुई थी,शादी के बाद संजू और उसकी सास अमरीका के बीच नजदीकियां बढ़ गई,इस बात को लेकर अक्सर अमरीका और चंदन के बीच विवाद होते रहती थी,

बताया जा रहा है कि, घटना दिनांक को अमरीका बाई बाड़ी की रखवाली करने खेत गई थी वहां उसका दामान संजू भी था, दोपहर करीब दो बजे जब चंदन मेश्राम वहां पहुंचा तो दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसे देख चंदन मेश्राम ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया हमले में उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई,वही चंदन ने अपने दामाद पर भी हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया,

इधर हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव pm के लिए व घायल को को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया और मामले की जांच शुरू कर दी….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें