होम Chhattisgarh रायगढ़

स्टेट टॉपर विधि भौसले सहित मेरिट में स्थान बनाने वाली मेघावी छात्राओं का सम्मान…..

81

रायगढ़ / रायगढ़ कलेक्टोरेट में जिलाधीश महोदय श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में जिले से मेरिट में स्थान बनाने वाली 6 छात्राओं से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया,इस दौरान कलेक्टर महोदय द्वारा टॉपर्स के पालकों और शिक्षकों का भी सम्मान किया गया,

वहीं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय द्वारा भी पुसौर टीआई सीताराम ध्रुव व थाने के स्टाफ के साथ स्टेट टॉपर अभिनव विद्या मंदिर पुसौर की छात्रा कुमारी विधी भौसले तथा छात्रा के परिजन श्रीमती चंद्रकली भौसले, श्री वासुदेव भौसले व अन्य परिवारजन से सौजन्य मुलाकात कर छात्रा कुमारी विधी भौसले को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवम् बधाई दिया गया,

छात्रा विधि और उसके परिजन उसके उपलब्धी और पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित थे,थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव ने भी कक्षा 10वीं के मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली आदर्श ग्राम्य भारती किरोड़ीमल नगर स्कूल की छात्रा कुमारी आदित्य भगत के घर जाकर छात्रा को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें