होम Chhattisgarh रायगढ़

तेज रफ्तार पिकप वाहन ने बाईक सवार को लिया अपनी चपेट में दो की मौत,एक गंभीर,पिकअप चालक वाहन छोड़ पर मौके से फरार,पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की…..

103

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है,पिकअप और बाइक सवारों के बीच भिड़ंत होने से एक युवक और एक युवती की मौत हो गई है,वहीं एक अन्य बाइक सवार युवती घायल हो गई है,जिसे उपचार हेतु रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है, घटना छापरपानी मोड़ क्रेशर के पास हुई है, पिकअप चालक वाहन छोड़ पर मौके से फरार हो गया है,

मिली जानकारी के अनुसार, जिले नारायणपुर निवासी मृतक प्रदीप यादव के मामा की बेटी की शादी हो रही है ,जहाँ दोपहर बारात गांव में आई हुई है ,और अपनी बहन को सजाने के लिए प्रदीप यादव पत्थलगांव से ब्यूटी पार्लर चलाने वाली दो लड़कियों को लेने गया था,

ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली माया श्रीवास और छाया श्रीवास दोनों बहनों को वह अपने बाइक में बैठा कर नारायणपुर आ रहा था,गांव में बारात आ जाने की हड़बड़ी की वजह से प्रदीप यादव जल्दी बाजी में बहन को सजाने के लिए ब्यूटी पार्लर चलाने वाली दोनों लड़कियों को लेकर आ रहा था,

वह छापरपानी मोड़ के पास पहुंचा था सामने से आ रही पिकअप ने मोड में रफ्तार अधिक होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे बाइक और पिकअप में भिडंत हो गई जिससे बाइक सवार प्रदीप और दोनों बहने सड़क किनारे उछल कर दूर झाड़ियों में फेंका गए,जिसके चलते गहरी चोट आने के कारण प्रदीप और माया की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई,वही गंभीर रूप से घायल छाया श्रीवास को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें