बिलासपुर / झाड़ियों में मिले नर्सिंग छात्र हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार,बेटे की मौत का बदला लेने की थी छात्र की गमछे से गला दबाकर हत्या, झाड़ियों में फेंक दी थी लाश, दरअसल आरोपी युवक ने अपने पांच साल के बेटे की मौत का बदला लेने के लिए 20 वर्षीय नर्सिंग छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए 17 साल के लड़के साथ स्कूटी में शव को ले जाकर आठ किलोमीटर दूर कोनी थाना क्षेत्र में तुर्काडीह पुल के पास सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दी थी, मामले में आरोपी युवक और नाबालिग लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,

मामले में पुलिस ने प्रेस को बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अमित अपने मामा गांव गतौरी में रहता था और सोमवार की रात करीब 9 बजे तक वह गांव में ही था,इस दौरान ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि अमित को 17 साल के नाबालिग दोस्त के साथ देखा गया था,इसी आधार पर पुलिस ने नाबालिग लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की पहले तो वह गुमराह कर गोलमोल जवाब देता रहा, फिर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब उसने बताया कि अमित के साथ वह तालाब के पास बैठा था,तभी रात में राजकुमार सूर्यवंशी उर्फ पिंटू आया,वह दोनों को शराब पिलाने के लिए सेमरताल लेकर गया,

शराब पीने के बाद राजकुमार ने अपने पांच वर्षीय बेटे की मौत को लेकर विवाद शुरू कर दिया,इसी दौरान उसने अमित के गमछे से ही उसका गला दबाकर उसे मार दिया, स्कूटी में शव को ले जाकर आठ किलोमीटर दूर कोनी थाना क्षेत्र में तुर्काडीह पुल के पास सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया,उसके बताए अनुसार पुलिस ने राजकुमार को भी पकड़ लिया, अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है,


पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बीते 5 मई 2022 को राजकुमार सूर्यवंशी के पांच वर्षीय बेटे की लाश घर में फंदे पर लटकती मिली थी,इस दौरान राजकुमार और परिवार के सदस्य पड़ोस में वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे,बेटे की लाश को देखकर उसने हत्या की आशंका जताई थी,पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, तब पता चला कि बच्चे ने आत्महत्या की है,

पुलिस के पकड़े जाने पर आरोपी राजकुमार ने बताया कि अमित को उसके बेटे की मौत की जानकारी थी,अगर वह हत्या नहीं किया था तो उसे फांसी लगने से बचा सकता था,वह उसके बेटे को फंदे पर लटकते देखा था, फिर भी बचाने का प्रयास नहीं किया और घटना की जानकारी भी नहीं दी,उसने बताया कि बेटे की मौत के बाद से ही उसके मन में अमित के प्रति रंजिश थी और वह अमित को जान से मारने के लिए ठान लिया था और सोमवार की रात मौका मिलने पर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें