होम Chhattisgarh बिलासपुर

तुर्काडीह पुल के पास झाड़ियों के बीच मिली नर्सिंग स्टूडेंट की लाश हत्या की आशंका, पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाचं–

67

बिलासपुर / बिलासपुर शहर के कोनी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों के बीच नर्सिंग स्टूडेंट की लाश मिलने से इलाके में सनसनी सी फ़ैल गई है,मृतक के गले पर चोट के निशान हैं जिसे देख पुलिस को शक है कि गमछा से गला दबाकर उसकी हत्या की गई है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है,

दरअसल तुर्काडीह पुल के पास झाड़ियों के बीच एक युवक की लाश पड़ी थी जिसे देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई ,उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तब युवक की पहचान नहीं हो पाई,बाद में दोपहर में युवक की पहचान सीपत थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी अमित सूर्यवंशी पिता रामदुलारी,के रूप में हुई जो नर्सिंग स्टूडेंट था और कोनी में पढ़ाई करता था,


पुलिस ने शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है,मृतक के शरीर पर चोट और खरोच के निशान हैं, वहीं गले में भी चोट के निशान है और गमछा से गला दबाने का भी निशान दिख रहा है, फिलहाल, पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें