होम Chhattisgarh जशपुर

जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी सिंह के साथ कथित मारपीट व दुर्व्यवहार के मामले में जांच टीम का हुआ गठन, एसडीओपी एसपी ऑफिस अटैच तो आरक्षक हुए निलंबित…

160

जशपुर/ जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी सिंह के साथ कथित मारपीट व दुर्व्यवहार के मामले में जशपुर एसपी डी रविशंकर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीएसपी नक्सल ऑपरेशन व बगीचा के प्रभारी एसडीओपी शेर बहादुर सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अटैच कर दिया है,

वहीं इस मामले में उन्होंने रक्षित केंद्र जशपुर के आरक्षक राजकुमार मनहर एवं छगसब के आरक्षक संतोष उपाध्याय (12 वीं वाहिनी छगसब “सी कंपनी” रामानुजगंज आस्ता कैंप) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केंद्र जशपुर होगा,साथ ही इस संबंध में जांच टीम का भी गठन किया गया है,

जिसमें श्रीमती मधुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सूरजपुर टीम प्रभारी एस.एस. पैंकरा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक, जिला सरगुजा सदस्य, निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, थाना प्रभारी दरिमा, जिला सरगुजा सदस्य उप निरीक्षक सुभाष कुजूर, थाना जयनगर, जिला सूरजपुर सदस्य उपरोक्त टीम, घटना के संबंध में तथ्यात्मक जाँच प्रतिवेदन 07 दिवस के अंदर कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया गया,


आपको बता दें कि मंगलवार को डीडीसी गेंदबिहारी सिंह के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था और उन्हें हिरासत में लिया गया था,जिसमें एसडीओपी पर भी गंभीर आरोप लगे थे,घटना के बाद संत समाज, भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और बगीचा -बतौली मार्ग को जाम कर दिया था,वे एसडीओपी और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें