रायगढ़ / शासकीय प्राथमिक शाला रविशंकर रायगढ़ में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री श्याम लाल सारथी, शिक्षाविद् श्री पूर्णानंद शर्मा ,अन्य सम्मानित सदस्यगण, आंगनबाड़ी केंद्र चांदमारी एवं मोदीपारा की शिक्षिका सुश्री यशुमती नामदेव,सुश्री निर्मला सिंह , वार्ड/ समुदाय अंतर्गत 5-6 वर्ष के बच्चे सह अभिभावकतथा शालेय परिवार की उपस्थिति में पढई तिहार अंगना मां शिक्षा 3.0 का आयोजन FLN की दक्षता हासिल करने हेतु सुघ्घर पढवइया के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए किया गया,
कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूपरेखा पर सारगर्भित प्रकाश डा. मनीषा त्रिपाठी द्वारा डाला गया।वह माताओं को,समुदाय के बच्चों को स्कूल जाने हेतु पूर्व तैयारी करने हेतु प्रेरित किया गया।वह बच्चों को घर आंगन में किस प्रकार से सीखाना है बताया गया।साथ ही अनेक स्लोगन जैसे अंगना म लईका ल पढ़ाना है,२५ अप्रैल पढई तिहार मनाना है। द्वारा अनुकूल वातावरण का निर्माण किया गया,
बच्चों को काउंटर 1 से लेकर 9 तक की गतिविधि कराकर सपोर्ट कार्ड वितरित किया गया। गतिविधी करते हुए बच्चे अत्यंत खुश दिखाई दिए। AMC सदस्यों को शाला प्रबंधन समिति द्वारा ताज, माला पुष्प गुच्छ इत्यादि भेंटकर सम्मानित किया गया।साथ ही उनके अनुभव , कार्य – योजना के बारे में उदगार को सुना गया।
इस मास के एजेण्डानुसार ” अच्छी आदतों का विकास” के बारे में भी चर्चा की गई।तथा ऐजेण्डानुसार आयोजित बैठक में शामिल होकर कार्य करने के लिए आह्वान किया गया। SMC अध्यक्ष, शिक्षाविद्, आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं ने भी सभा को संबोधित किया।शाला में दर्ज संख्या में वृद्धि हेतु,व पूर्ण रूपेण शाला में प्रवेश से पूर्व बच्चों को तैयार करने हेतु समन्वित प्रयास सह शाला के साथ मिलकर कार्य करने हेतु प्रतिबद्धता प्रगट किये। उपस्थित सभी आमंत्रित जनों को जलपान कराया गया। अंत में कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती भावना दुबे द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यक्रम में शालेय परिवार की सहभागिता रही।