होम राष्ट्रीय

राशि मिलने के बाद भी पीएमएवाई-जी के तहत मकान नहीं बनाने पर 2.21 लाख लाभार्थियों को नोटिस–

84

नई दिल्ली / बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के 2.21 लाख लाभार्थियों को उनके खातों में प्रशासन द्वारा पूरी राशि (1.20 लाख रुपये प्रति इकाई) भेजे जाने के बाद भी मकान का निर्माण पूरा नहीं करने को लेकर नोटिस भेजे हैं,

राज्य सरकार के ग्राम विकास विभाग ने लाभार्थियों के खातों में पूरी राशि जमा किए जाने के बाद भी मकान का पूरा निर्माण सुनिश्चित नहीं करने के लिए 347 सरकारी कर्मचारियों (309 आवास सहायकों और 38 आवास पर्यवेक्षकों) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की है,

एक न्यूज एजेंसी पास मौजूद विभागीय दस्तावेजों के अनुसार विभाग ने पीएमएवाई-जी के तहत महीनों/सालों पहले पूरी राशि मिल जाने के बाद भी मकान का निर्माण पूरा नहीं करने पर 94,027 लाभार्थियों को रेड नोटिस तथा 1,27,463 को व्हाइट नोटिस  भेजे हैं।

रेड नोटिस उनके खिलाफ भेजा जाता है जिनके विरूद्ध विभाग कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है तथा व्हाइट नोटिस उल्लंघनकर्ताओं को योजना के तहत घर का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की चेतावनी के तौर पर भेजा जाता है। बिहार के ग्राम विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को एक न्यूज एजेंसी से कहा,  हां, विभाग ने राज्य में 2,21,490 लाभार्थियों को नोटिस (रेड और व्हाइट दोनों) भेजे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें