कोरबा/ अब ये भी हो गए ठगी के शिकार,प्रतिनियुक्ति पर नौकरी लगाने के नाम पर गवां बैठे 4 लाख 75 हजार,दरअसल परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर नौकरी लगाने के नाम पर रिटायर्ट पुलिस उप निरीक्षक से 4 लाख 75 हजार रुपये की ठगी करने के आरोपी कोरबा के कांग्रेस नेता और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है,
बलौदाबाजार थाने के ग्राम रिसदा में रहने वाले सेवानिवृत्त एसआई प्रकाश सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भांजा चंद्रकुमार टंडन जनवरी 2011 में घर आया और उसके साथ एक पुरुष और महिला भी थे, भांजे ने उनका परिचय कोरबा के कांग्रेस नेता रोशन बघेल और उनकी पत्नी हेमलता बघेल के रूप में दिया,
भांजे ने बताया कि बघेल की अधिकारियों और नेताओं में अच्छी जान-पहचान है,उसने शिक्षाकर्मी पद पर अपनी नौकरी के लिए उसे 2.60 लाख रुपये दिए हैं,बघेल ने प्रकाश सिंह से कहा कि वह प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग में उसकी नौकरी लगा सकता है,
उसकी बातों में आकर कुछ गवाहों की मौजूदगी में उसने 4 लाख 75 हजार रुपये बघेल को रुपये दे दिए,उसने यह रकम अपनी पत्नी हेमलता को थमा दी,प्रार्थी ने जब पूछा कि नौकरी नहीं लगेगी तो पैसे की क्या गारंटी है,इस पर रोशन बघेल ने अपने पास से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एक चेकबुक निकाला और 6 माह की बाद की तारीख का चेक 4.75 लाख रुपये की रकम भरकर दे दिया,
6-7 माह बाद जब नौकरी नहीं लगी तो प्रार्थी प्रकाश सिंह ने रोशन बघेल से संपर्क शुरू किया,बघेल उसे बार-बार थोड़ा समय और लगेगा कहकर टालता रहा,बाद में उसका मोबाइल फोन बंद मिलने लगा,जब वह गुरसिया जाता तो वहां भी अपने घर पर वह नहीं मिलता था,जानकारी जुटाने पर पता चला कि दोनों फरार आरोपी पहले भी कुछ लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर रुपये ऐंठ चुके हैं,
जिसके बाद पीड़ित मामले की शिकायत पुलिस में दी, सेवानिवृत्त एसआई प्रकाश सिंह शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है…..