होम Chhattisgarh दुर्ग

फ्रिज मेकेनिक की हो गई जमकर धुलाई,क्योकि नाबालिग के घर उसने किया ये काम –??

135

दुर्ग/फ्रिज मेकेनिक की हो गई जमकर धुलाई,क्योकि नाबालिग के घर उसने किया ये काम, दरअसल दुर्ग जिले में फ्रिज बनाने आये मेकेनिक ने घर में नाबालिग लड़की को अकेली देख छेड़छाड़ करने करने लगा,लड़की के चिल्लाने पर कॉलोनी के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और चप्पल जूतों से आरोपी को इतना मारा कि वो लहूलुहान हो गया,इसके बाद लोगों ने आरोपी को नंदिनी पुलिस के हवाले कर दिया,

मामले में नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि वार्ड नम्बर 8 अहिवारा निवासी अंतोष प्रसाद के खिलाफ नाबालिग से लड़की से छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, आरोपी टीवी फ्रीज बनाने का काम करता है और घटना दिनांक को आरोपी नाबालिग के घर फ्रिज बनाने गया था, उस समय नाबालिग लड़की घर पर अकेली थी,यह देखकर उसकी नीयत खराब हो गई,

और उसने लड़की को पानी लेने किचन भेजा, और जब लड़की पानी लेने गई तो वो भी किचन में जाकर पीछे से नाबालिग को पकड़ लिया,अचानक हुए इस घटना से नाबालिग चिल्लाने लगी, लडकी की चीख पुकार सुन आसपास के लोग एकत्रित हो गए, और घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी,और उसे पुलिस के हवाले कर दिया,जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें