होम Chhattisgarh रायगढ़

गर्भवती महिला से मारपीटकरनेवाले आरोपी गिरफ्तार ,चक्रधरनगर पुलिस ने की कार्यवाई —

61

रायगढ़ / गर्भवती महिला से मारपीटकरनेवाले आरोपी गिरफ्तार ,चक्रधरनगर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया, दरअसल थाना हसौद जिला सक्ती निवासी महिला जूटमिल के संत विनोबा नगर क्षेत्र में किराया मकान लेकर रह रही है,

थाना चक्रधरनगर के दीनदयालपुरम कालोनी में रहने वाले राहुल भारद्वाज से पूर्व परिचित है,राहुल भारद्वाज महिला को पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर आश्वासन दिया और दिनांक 19.03.2023 को अपने घर बुलाया,तब महिला उसके घर दीनदयालपुरम कालोनी गई,

जहां राहुल भारद्वाज और उसकी मां तथा बहन द्वारा महिला को गाली गलौच कर उसके गर्भावस्था को जानते हुए उसे मारपीट किये जिससे महिला को अंदरूनी चोट आयी,महिला के रिपोर्ट पर धारा धारा 294, 506, 323, 315, 34 भादवि का अपराध आरोपियों पर पंजीबद्ध कर,

मुख्य आरोपी राहुल भारद्वाज (31 साल) छोटे अतरमुड़ा गुरूनानक स्कूल के पीछे थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है,आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक अभय यादव, चंद्र कुमार बंजारे, शांति मिरी की अहम भूमिका रही है,, ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें