होम Chhattisgarh जशपुर

अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में भी होगा सिजेरियन ऑपरेशन का कार्य,क्षेत्र के लोगों को समय पर पत्थलगांव में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी…..

59

जशपुर / जशपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को चिकित्सा सुविधा का बेहतर लाभ मिले इस हेतु जिले के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में सिजेरियन ऑपरेशन प्रारंभ किया गया है,इसी कड़ी में ग्राम लजियापारा निवासी गर्भवती महिला का पहला सिजेरियन ऑपरेशन किया गया, बीएमओ डॉक्टर जेम्स मिंज ने बताया कि गर्भवती महिला की हाई रिस्क डिलीवरी का प्रकरण था,जिसके कारण नॉर्मल डिलीवरी संभव नहीं था, लेकिन डॉक्टरों की संयुक्त टीम ने सिजेरियन के माध्यम से सफल ऑपरेशन किया एवं दोनों जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं,


कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन ऑपरेशन प्रारंभ करने एवं हाई रिस्की डिलीवरी सफलतापूर्वक कराने पर पूरे स्वास्थ्य टीम को बधाई दी एवं निरंतर मानव सेवा करने की कामना की,इस दौरान उपस्थित परिजनों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन पर खुशी प्रकट करते हुए स्वास्थ्य टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में सिजेरियन ऑपरेशन प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा,

इससे पहले सिजेरियन ऑपरेशन के लिए मरीजों को कुनकुरी, रायगढ़ और अंबिकापुर जाना पड़ता था,अब उन्हें स्थानीय स्तर पर पत्थलगांव में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी, सफल ऑपरेशन की टीम में बीएमओ डॉक्टर जेम्स मिंज, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोषी गुप्ता, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप भगत, डॉ श्रद्धा तिर्की, सिस्टर पूनम कुजुर, रोशनी तिग्गा, अनुपमा, प्रीति एवं वार्ड बॉय का विशेष भूमिका रहा,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें