होम Chhattisgarh दुर्ग

बड़ी खबर:-सेक्स रैकेट का भंडाफोड़-स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार,दूसरे राज्यों की पकड़ाईं आठ लड़कियां….

149

दुर्ग / दुर्ग जिले के भिलाई में बड़े सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है यहाँ भिलाई के सूर्या ट्रेजर आईलैंड मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में काफी दिनों से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था,जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी और पुलिस ने 8 लड़कियों समेत स्पा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि मॉल के Essence स्पा सेंटर में बंगाल और असम की लड़कियों को लाकर उनसे जिस्म फरोशी का धंधा कराया जा रहा था,

दरअसल पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना के बाद सीएसपी निखिल राखेचा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्पा सेंटर में दबिश दी और यहां मौजूद 8 लड़कियों का रेस्क्यू किया है, वहीं संचालक शारिक खान को गिरफ्तार किया है मामले में पुलिस ने संचालक के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है,

बड़ी मात्रा में कंडोम व अन्य अमानक चीजें जब्त– सीएसपी निखिल रखेचा ने बताया कि उन्हें कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि सूर्या टीआई मॉल जुनवानी स्थित एसेंस स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है,वहां बांग्लादेश सहित दूसरे राज्यों की लड़कियां आई हैं, जो देह व्यापार करती हैं,सीएसपी निखिल राखेचा ने बीती रात 10 बजे अचानक वहां छापेमारी कर दी,

इस दौरान स्पा सेंटर में असम और बंगाल से बुलाई गई लड़कियों को ग्राहकों के साथ कमरों में संदिग्ध हालत में पाया गया,पुलिस ने सभी ग्राहकों एवं महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा और उन्हें थाने ले गई है,पुलिस ने संचालक मोहम्मद शारिक खान को भी गिरफ्तार कर लिया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें