होम Chhattisgarh रायगढ़

एन.आर.ग्रुप के द्वारा निर्मित आधुनिक सुविधाओं वाले हॉस्पिटल(ट्रामा सेंटर)का हुआ लोकार्पण–

132

रायगढ़ / रायगढ़ जिले में अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए हमेशा आगे रहने वाला एनआर ग्रुप इस बार भी आम आदमी के लिए ही एक और सुविधा लेकर आया है,यहाँ तराईमाल में एक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण किया गया है, जहां दिन हो या रात, इलाक के लिए डॉक्टर मिलेंगे,


जिले के पूंजीपथरा इलाके में होने वाले हादसों को देखते हुए संजय अग्रवाल एनआर ग्रुप ने यह पहल की है,  दरअसल रायगढ़ से घरघोड़ा के बीच की सड़क बहुत ही खराब है साथ ही भारी वाहनों के चलते आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं,यहां कोई भी हादसा होता है तो घायलों को फौरी राहत देने के लिए बीच में कोई भी अस्पताल ही नहीं है,तराईमाल के आसपास गांवों में लोगों को भी रायगढ़ आने के अलावा कोई विकल्प नहीं है,ऐसे हालात में रायगढ़ का दिग्गज औद्योगिक समूह एनआर ग्रुप बहुत बड़ी सौगात लेकर आया है,


 एनआर ग्रुप के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर तराईमाल में एक ट्रॉमा सेंटर खोलने का निर्णय लिया है जिसका आज शुभारंभ हुआ है , जो अब तराईमाल के इस अस्पताल में दिन हो या रात चौबीसों घंटे इस ट्रॉमा सेंटर में एक डॉक्टर और अन्य स्टाफ मौजूद रहेंगे,और स्थानीय लोग यहां निशुल्क चिकित्सा लाभ ले सकेंगे, औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां जनसंख्या घनत्व भी अधिक है इस क्षेत्र में चौबीसों घंटे अस्पताल खुला रहने से हजारों ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा लाभ मिलेगा,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें