होम Chhattisgarh रायगढ़

बेलगाम रफ्तार का कहर :-तेज रफ्तार ट्रेलर फर्नीचर दुकान में जा घुसी,जुटमिल थाना क्षेत्र के छातामुडा चौक की घटना,शुक्र है कोई जनहानि नहीं हुई ……

108

रायगढ़ /बेलगाम रफ्तार का कहर :-तेज रफ्तार ट्रेलर राधे फर्नीचर दुकान में जा घुसी,जुटमिल थाना क्षेत्र के छातामुडा चौक की घटना,,घटना के बाद चालक मौके से फरार,पुलिस के अनुसार ये घटना सुबह की बताई जा रही है,शुक्र है कोई जनहानि नहीं हुई ……

मिली जानकारी के अनुसार छाता मुड़ा बाईपास के पास राधे कॉम्प्लेक्स में स्थित फर्नीचर दुकान में यह ट्रेलर अनियंत्रित होकर जा घुसी है, इस घटना में दुकान संचालक बाल-बाल बच गया वहीं चालक को भी चोट नहीं आई है,घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है,दुकान संचालक ने घटना की सूचना जूटमिल पुलिस को दी है,अभी भी ट्रेलर दुकान में घुसा हुआ है, जिसे वहां से हटाया नहीं गया है, ट्रेलर का मालिक गुडेली का बताया जा रहा है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें