जांजगीर चाम्पा / जल्दी लखपति बनने के चक्कर में छाप डाले लाखों के नकली नोट, दरअसल पामगढ़ पुलिस ने दो ऐसे लोगों को धर दबोचा जो कम मेहनत में जल्दी लखपति बनने के चक्कर में सरकार का काम अपने हाथों में ले लिया और धडाधड छाप डाले 500-500 सौ के नकली नोट पर उनकी सारी -सारी चालाकी उस समय धरी -धरी रह गई, जब नकली नोट को खपाने के फेर में पुलिस के हत्थे चढ़ गए,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ थाना प्रभारी को मुखबिर सूचना मिली कि बस स्टैंड मेऊभाठा के पास वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर निवासी भिलौनी नकली नोट रखकर खपाने के लिए घूम रहा है, सूचना पर पुलिस ने गवाहों को साथ लेकर रेड कार्यवाही की और रेड कार्यवाही दौरान मौके पर वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर उम्र 38 वर्ष निवासी भिलौनी मिला,
जिससे पूछताछ करने पर उसके कब्जे से विभिन्न सीरीज के 500/- रुपए के नकली नोट 14000/- रुपए, मोबाइल रेडमी कंपनी का तथा मोटर सायकल सीजी 11ए एच 5861 को जप्त कर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया, जो अपने साथी रामसागर बंजारे उम्र 36 वर्ष निवासी डोंगाकोहरोद के साथ मिलकर अपने अपने घर में 500/- रुपए के नकली नोट छापकर बाजार में खपाना बताया,
आरोपी वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर उम्र 38 वर्ष निवासी भिलौनी के कब्जे से 500/- रुपए के 249 नग नकली नोट कीमती 1,24,500/- रुपए तथा अन्य आरोपी रामसागर बंजारे उम्र 26 वर्ष निवासी डोंगाकोहरोद के कब्जे से 500/- रुपए के 96 नग नकली नोट कीमती 48,000/- रुपए कुल जुमला 345 नग नकली नोट कीमती 1,72,500/- रुपए तथा नोट छापने में इस्तमाल किये गए कलर प्रिंटर, पेपर कटर तथा घटना में उपयोग किये मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एएच 5861,मोबाइल विवो कंपनी को विधिवत जप्त किया गया है,
आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा का पर्याप्त सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को देकर न्यायिक रिमांड के लिए आगे की कार्यवाई जारी है, उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सनत मांत्रे, सउनि.रामदुलार साहू, सुनील टैगोर,आरक्षक शिवराय सागर,विश्वजीत आदिले, उमेश दिवाकर,अनुज खरे,श्याम ओगरे, म. सै.आरती भारती का महत्वपूर्ण योगदान रहा….