रायगढ़ / साइबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को झारखंड के सारठ में किया गया गिरफ्तार,क्रेडिट कार्ड बंद कराने और केवाईसी अपडेट के नाम पर कॉल कर करते थे ठगी,ठगों ने कोतरारोड़ क्षेत्र के सहायक प्राध्यापक से किए थे 3,54,000/- की ऑनलाइन ठगी,
दरअसल थाना कोतरारोड़ में ग्राम नौरंगपुर का मेहरलाल पटेल आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके मोबाइल पर दिनांक 02.03.2023 को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर 969364XXXX व 892618XXXX से फोन किया जिसने अपने आपको पुणे (महाराष्ट्र) मेन ब्रांच का मैनेजर बताकर बोला कि “आप अपना क्रेडिट कार्ड क्यों चला रहे हो बेवजह पैसा कट रहा है,
उसको ब्लाक करा लो “ इतना कहकर उसने नाम, पता, आधार कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड का नंबर पूछा और क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देकर मोबाइल पर आया हुआ OTP पूछा जिसे बताने के बाद जानकारी मिला कि अज्ञात व्यक्ति ऑनलाइन पीड़ित के नाम से युनियन बैक शाखा से 3,54,000/- रूपये का लोन दर्शाकर रूपये कैश निकाल लिया गया है,
पीड़ित के आवेदन पर थाना कोतरारोड़ में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अप.क्र. 185/2023 धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । अपराध विवेचना में आरोपी – वाहिद अंसारी उर्फ साबा, नाजिर अंसारी उर्फ बुटान और मोहम्मद अजीमुद्दीन उर्फ अजीम तीनों निवासी ग्राम नवादा थाना सारठ जिला देवघर (झारखंड) द्वारा ठगी के साक्ष्य मिलने पर आरोपियों को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिन्हें न्यायालय पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया जिसकी अवधि समाप्त होने के पूर्व आज न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया है,
साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी एवं एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा, कोतरारोड़ थाने की सुपरविजन अधिकारी डीएसपी निकिता तिवारी एवं गठित टीम के नेतृत्वकर्ता सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के उचित मार्गदर्शन, कार्यवाही में आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल (थाना कोतवाली), उप निरीक्षक गिरधारी साव (थाना प्रभारी कोतरारोड़), सहायक उप निरीक्षक कमल सिंह राजपूत (थाना कोतरारोड़), इगेश्वर यादव (थाना कोतवाली), प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन (थाना चक्रधरनगर), महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना(थाना पुसौर), साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक प्रशांत पंडा, प्रदीप तिवारी, साविल चन्द्रा, नवीन शुक्ला, महिला आरक्षक मेनका चौहान, उद्धव मांझी (थाना कोतवाली) की सराहनीय भूमिका रही है,
गिरफ्तार आरोपी –
(1) वाहिद अंसारी उर्फ साबा अहमद हुसैन उम्र 28 साल
(2) नाजिर अंसारी उर्फ बुटान पिता मंसूर मिया उम्र 28 साल
(3) मोहम्मद अजीमुद्दीन उर्फ अजीम पिता मोहिबुल्ला मिया तीनों निवासी ग्राम नवादा थाना सारठ जिला देवघर (झारखंड)
जप्ती- घटना में प्रयुक्त 06 मोबाइल ।