होम Chhattisgarh रायपुर

लिव इन में रह रही लड़की की हत्या, किराए के मकान में मिली लाश–

87

रायपुर / राजधानी रायपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की की हत्या कर दी गई है,लड़की जिस लड़के के साथ रह रही थी, वह घटना के बाद से फरार है लिहाजा पुलिस का शक उसके लिव इन पार्टनर पर है, दरअसल रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके के लालपुर में स्थित काली नगर में किराए में रहने वाली लड़की के मकान से बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई,पुलिस मौके पर पहुंचकर जब जांच की तो घर से लड़की की क्षत विक्षप्त लाश बरामद की गई है,

लड़की के हाथों में चोट के निशान है साथ चेहरा भी चोट की वजह से काला पड़ गया है, पुलिस शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाई कर रही है, मृतका की पहचान बसंती यादव के रूप में हुई है, वहीं उसके लिव इन पार्टनर का नाम गोपी निषाद है जो कि फरार बताया जा रहा है,पुलिस ने बताया की लड़की की हत्या दो दिन पूर्व हुई है आज जब शव से बदबू आने लगी तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें