केक काटने के दौरान बड़ा हादसा, लड़की के बालों में लगी आग–

    63

    विविध / मशहूर मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला शुक्रवार को जयपुर पहुंची थीं,केक पर कैंडल जलाते समय एक आग एक लड़की के चेहरे तक पहुंच गई, युवती के सामने से बाल जल गए,एकाएक हुए घटनाक्रम को देखकर एक बार तो उर्वशी चौंक गई, एक्ट्रेस जयपुर में एक फैशन इंस्टीट्यूट की लॉन्चिंग के लिए आई थी,

    दरअसल, उर्वशी और मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल 22 गोदाम स्थित फैशन डेस्टिनेशन फैसडेस की ओपनिंग सेरेमनी के लिए आई थी,उर्वशी रौतेला फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक करा रही थीं तो उनके साथ एक हादसा होते- होते टल गया. मौके पर जब उर्वशी रौतेला सभी के साथ मिलकर केक कट करने वाली थीं तो उस पर लगा कैंडल को जलाते समय आग एक लड़की के चेहरे तक पहुंच गई,

    जिसके चलते कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी का माहौल सा हो गया, इस दौरान उस लड़की के बाल भी जल गए जिसे देख उर्वशी रौतेला भी डर गई थीं, उर्वशी ने उस लड़की को तुरंत अस्पताल में इलाज की सलाह देते हुए उसे डॉक्टर के पास भेज दिया. यहीं नहीं अस्पताल जाने के बाद भी कॉल पर लड़की से उर्वशी ने बात कर हाल चाल जाना,

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें