होम Chhattisgarh सारंगढ़ /बिलाईगढ़

63 लाख के गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, छोटा हाथी वाहन में कर रहे थे गांजा की तस्करी,बरमकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई…….

136

सारंगढ़-बिलाईगढ़/ 63 लाख के गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार,पकड़े गये आरोपी में एक रायगढ तो दूसरा आरोपी मुडपार हसौद जिला सक्ती का रहने वाला, छोटा हाथी वाहन में कर रहे थे गांजा की तस्करी,बरमकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई,भुक्ता उडिसा तरफ से ला रहे थे भारी मात्रा मे गांजा, बरमकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई दरअसल मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने झनकपुर के पास घेराबंदी की और दोनों तस्करों को धर दबोचा, आरोपियों के पास से 315 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जो 63 लाख रुपए की बताई जा रही है, पुलिस ने आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीरो के सूचना पर भुक्ता उडिसा तरफ से भारी मात्रा मे गांजा परिवहन की सूचना पर थाना बरमकेला के निरीक्षक आर,एन, सा आर, 966 दिगम्बर पटेल, आर. 102 दिनेश चौहान, आर. 275 प्रकाश धिरही आर 989 पोशेन्द्र कुर्रे, आर. 1091 मिनकेतन पटेल, आर. 962 रविन्द्र इनसेना, आर. 914 अशोक पटेल के द्वारा आरोपी 01. दीपक कुमार जांगडे पिता खोल बहरा जांगडे उम्र 32 वर्ष निवासी मुडपार थाना हसौद जिला सक्ती छ0ग0, 02. थानसिंह कुर्रे पिता सुरेश कुर्रे उम्र 21 वर्ष निवासी रायगढ गांधीनगर वार्ड क्रं0 33 थाना जुटमिल जिला रायगढ,

को झनकपुर मिडिल स्कुल के पास एक नीले रंग का टाटा छोटा हाथी वाहन क्रं0 सीजी 22 पी 9047 को घेराबंदी कर रोककर छोटा हाथी को चेक करने पर छोटा हाथी पिकअप के अंदर भरा 315 पैकेट मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते मिला जिसकी किमती 6300000/-रू0 को गवाहो के समक्ष विधिवत कार्यवाही कर जप्त किया गया है,

तथा आरोपी के नीले रंग के छोटा हाथी क्रं० सीजी 22 पी 9047 किमती 400000/-रू कुल जुमला रकम 67,00,000/-रू0 को जप्त किया गया है, एवं आरोपी को गिरफतार कर आगे की कार्यवाई शुरू की गई है….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें