होम राष्ट्रीय

उद्योगपति के घर में पड़ा छापा,दीवारों से ईट के जगह निकलने लगे भारतीय नोट–

147

नई दिल्ली /हरियाणा / कहीं टैक्स बचाने के लिए तो कहीं काली कमाई कर करके लोग पैसों को लोग ऐसी जगहों पर संजोकर रखते हैं कि रेड करने वाली टीम भी देखकर सन्न रह जाती है, ऐसा ही एक वाकया हरियाणा के फरीदाबाद में देखने को मिला है, दरअसल यहाँ फरीदाबाद के सेक्टर 9 में रहने वाले एक उद्योगपति पर जब जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की तो नजारा चौकाने वाला था,

टीम को रेड के दौरान दीवारों के भीतर में करोड़ों रूपए मिले-?? दीवारों से बरामद रुपयों की जब गिनती की गई तो लगभग 3 करोड़ रूपए निकले,जीएसटी विभाग की टीम ने यह पूरा कैश इनकम टैक्स की टीम को बुलाकर उसे सौंप दिया, उद्योगपति पर अब आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है।

मिल रही जानकारी के अनुसार उद्योगपति ने सेक्टर 6 में एक फैक्ट्री बना रखी है लेकिन आरोप है कि उद्योगपति टैक्स की चोरी कर रहा था,जिसके बाद जीएसटी की टीम ने उद्योगपति पर अचानक रेड की और इस दौरान टीम को अजय देवगन की फिल्म ‘Raid’ की याद आ गई,यहाँ उद्योगपति ने अपने घर में दीवारों के अंदर कई जगह बना रखीं थीं और वहीं 3 करोड़ रूपए का कैश छिपा रखा था रेड करने आई टीम ने शक होने पर दीवारों को तोड़ा और उसमें से कैश बरामद किया,कैश को गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीनें मंगवाई गई,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें