होम Chhattisgarh रायगढ़

 नहरपाली के पास रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात की लाश,भुपदेवपुर पुलिस कर रही मामले की जाचं……

94

रायगढ़ / नहरपाली के पास रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात की लाश,भुपदेवपुर पुलिस कर रही मामले की जाचं , दरअसल जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में मुंबई हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर नहरपाली समपार फाटक से राबर्टशन स्टेशन की ओर खम्भा नम्बर 606/16से 606/18 एक अज्ञात 45-50 वर्षीय व्यक्ति का मृत शरीर रेलवे ट्रैक पर मिला है ,

सूचना पर भूपदेवपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जीपी बंजारे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे ,मृतक का शव रेलवे ट्रैक के बीचो बीच पड़ा हुआ मिला है, कुछ दूरी पर मृतक के पेंट टी-शर्ट रखा हुआ है,मृतक के पास ना ही कोई मोबाइल और ना ही किसी प्रकार का पहचान पत्र मिला है,

थाना प्रभारी द्वारा आसपास गांव के लोगों से पूछताछ कर मृतक की शिनाख्तगी का प्रयास किया गया, किसी ने मृतक को नहीं पहचाना थाना प्रभारी द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है,मृतक के वारिसानों का पता लगाने थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र के गांव में मुनादी कराने के साथ विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में मृतक के फोटोग्राफ्स शेयर किए गए हैं,

वही पुलिस ने लोगो से अपील की है कि जो कोई उपरोक्त व्यक्ति के सम्बन्ध में किसी प्रकार के जानकारी हो तों छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक,खरसिया एसडीओपी रेंज के भुपदेवपुर थाना प्रभारी जीपी बंजारे को उपरोक्त मोबाइल नम्बर पर 94791 93224 पर संपर्क कर जानकारी दे सकता है…..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें