होम Chhattisgarh रायगढ़

भाजपा का 44स्थापना दिवस-दो सीटो से पूर्ण बहुमत तक का सफर, पार्टी के कार्यकर्ताओ योगदान कभी विस्मृत नही किया जा सकता…..ओपी चौधरी

67

रायगढ़ / भाजपा के 44 वे स्थापना दिवस पर जिले के वरिष्ठ जनों का सम्मान करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी भावुक हो गए,इस दौरान उन्होंने कहा दो सीटो से पूर्ण बहुमत तक का सफर पार्टी के कार्यकर्ताओ के खून पसीने से सींचा है,उनका योगदान कभी विस्मृत नही किया जा सकता,

भाजपा कार्यालय में प्रातः 9 बजे प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की मौजूदगी में झंडा रोहण करते हुए भारत माता की जय एवम भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए, झंडारोहण के पश्चात स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओ के नाम मोदी जी का संबोधन मौजूद पदाधिकारियों ने ध्यान पूर्वक सुना,

इसके बाद प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को हनुमान जयंती की बधाई दे कर मोदी जी के संबोधन का उल्लेख करते हुए भाजपा की प्रेरणा को भगवान हनुमान से मिलती जुलती बताया,जैसे हनुमान जी सब कुछ कर सकते है सबके लिए करते है लेकिन अपने लिए कुछ नही करते,

हमारे अराध्य हनुमान जी की यही अवधारणा भाजपा की प्रेरणा भी है,मोदी जी के संबोधन को प्रेरणा दाई बताते हुए ओपी ने कहा किस तरह आम जन भाजपा की ढाल बनकर खड़े है यह मोदी जी ने बताया।बादशाही मानसिकता वाली पार्टियों के लोगो को एक बात पता नही है कि आज देश के गरीब आम आदमी युवा माताएं शोषित वंचित हर कोई भाजपा का कमल खिलाने और रक्षा के लिए ढाल बनकर खड़े है,

क्योंकि भाजपा का जोर विकास और देश वासियों के कल्याण पर है,सरकारें पहले भी रही है लेकिन जनता का भरोसा भाजपा की सरकारों पर इस लिए है क्योंकि भाजपा की सरकारों ने जनता के लिए काम किया,बैंक पहले भी थे लेकिन चालीस करोड़ लोगो का खाता खोलने भाजपा की मोदी सरकार ने किया पहले की सरकार कहती थी कि एक रुपए भेजते है तो आप तक पंद्रह पैसा मिलता है,

लेकिन मोदी सरकार ने बिचौलियों को खत्म करते हुए योजनाओ का पूरा एक रुपया तत्काल पहुंचाया,शौचालय एवम आवास पहले भी बनते रहे लेकिन भाजपा सरकार ने इन पर दुत्र गति से काम किया,किसानो को खेती के पहले कर्ज लेना पड़ता था प्रधान मंत्री सम्मान योजना के तहत सीधे खातों में पैसा पहुंचाया,

भाजपा नेता ओपी ने भाजपा के सफर पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा 6 अप्रैल 1980 में जनसंघ का विलय कर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई,1984 में इंदिरा लहर के दौरान गुजरात मेहसाना में ए के पटेल एवम आंध्रा प्रदेश हनाम खोड़ा में चंदू पटिया रेड्डी दो सांसदों ने पहली बार सांसद में बतौर भाजपा सांसद प्रवेश किया, दो सीटों से सफर की शुरुवात करने वाली भाजपा को पूर्ण बहुमत तक का सफर तय करने में तीस बरस लग गए,

कभी एक वोट के लिए सरकार गिराने वालो विपक्षी दलों के लिए भाजपा संगठन एक सबक है,दो सांसदों के दौरान भाजपा की हंसी उड़ाई गई एक वोट से सरकार गिरा दी गई लेकिन भाजपा सदन में विश्वास मत में हार गई लेकिन हिम्मत नही हारी,हर दिन कुछ सीखने एवम नया करने की प्रेरणा व दृढ़ इच्छा शक्ति ने आज भाजपा को इस मुकाम तक पहुंचाया, भाजपा ने देश वासियों को उनके एक वोट का महत्व समझाया कि किस तरह पूर्ण बहुमत के अभाव में राजनैतिक दल मोल भाव के जरिए सत्ता धारी दलों को घेरते है,,

इस दौरान जिला भाजपा से जुड़े पधाधिकारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला, एवं विवेक रंजन सिन्हा,नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी सुभाष पांडे आलोक सिंह शीला तिवारी, मंजूलता नायक, शोभा शर्मा, अनुपम पाल, रीता निषाद, सीता सिंह, प्रिया पटेल,डिग्री लाल साहू श्रीकांत सोमावार सुमीत शर्मा पवन शर्मा,प्रवीण द्विवेदी, शैलेश माली, मितेश शर्मा, सुजीत लहरे, सतनाम सिंह, अंकुर गोरख, मनीष गांधी, खगेश देवांगन,शशिकांत शर्मा, मेहरून्निसा, पिंकी पंडा, मीनाक्षी मेहर, शक्ति अग्रवाल, साहिल मनियार, निकुंज शर्मा, शेरू खान, छोटु पठान, मनोज शर्मा, सुषमा खलखो, कार्तिक साहू, दीपक दिनकर, लक्ष्मी विश्वास, राजदीप स्याल, शशि भूषण चौहान, हेमकांत साहू अंकित मिश्रा, संतोष साहु मौजूद रहे,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें