सक्ती /सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के गुंजियाबोड़ गांव में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी,क्योकि उसने उन दोनों को अवैध संबंध बनाते देख लिया, दरअसल पत्नी चानेश्वरी साहू अपने प्रेमी प्रमोद साहू के साथ मिलकर पति गणेश साहू की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को सोननदी में फेंक दिया,इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, मृतक गणेश साहू, टाइल्स मिस्त्री का काम करता था, और उसकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले 23 वर्षीय युवक से अवैध संबंध की वजह अक्सर दोनों में झगड़ा होता था इसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला चानेश्वरी साहू ने बीते 28 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 मार्च की रात उसका पति गणेश साहू घर से कहीं चला गया है, इस बीच पुलिस की जांच से पता चला कि मृतक की पत्नी चानेश्वरी साहू की पड़ोस में रहने वाले प्रमोद साहू से फोन पर बातचीत होती थीइसको लेकर दोनों में अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता था,घटना दिन 27 मार्च को रात में चानेश्वरी साहू से मिलने प्रमोद उसके घर आया था,
बताया जा रहा है कि गणेश साहू ने उन्हें कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर उसकी पत्नी और प्रेमी के साथ झगड़ा हो गया था, तब चानेश्वरी साहू ने अपने 23 वर्षीय प्रेमी प्रमोद साहू के साथ गमछे से बांधकर गला घोंट कर उसकी हत्या कर शव को सोननदी में फेंक दिया था और झूठी कहानी बताकर उनके घर वालों एवं पुलिस वालों को गुमराह किया था, मामले में हसौद पुलिस ने आरोपी पत्नी चानेश्वरी साहू और प्रेमी प्रमोद साहू को गिरफ्तार कर अब आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है..