नई दिल्ली/ होटल में चल रहे देह व्यापार में किशोरियों की भूमिका से पुलिस भी सकते में है,दरअसल स्टेशन रोड के एक होटल में छापेमारी के दौरान 10वीं की दो छात्रा, बेगूसराय की एक छात्रा समेत चार को हिरासत में लिया गया है,पुलिस ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार के मामले में मथुरापुर के कुणाल कुमार, अलौली के अंबा के प्रभाष उर्फ छोटू और मेहसौड़ी के शमीम को गिरफ्तार किया गया है,
गिरफ्तार महिला और किशोरियों की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराई गई, महिला थाना की अधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के बाद विचार किया जाएगा कि हिरासत में लिए गए महिला और किशोरियों के मामले में क्या कार्रवाई करनी है,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु डीएसपी मृदुलता के नेतृत्व में दारोगा किरण कुमारी और महिला पुलिस द्वारा उक्त होटल में छापेमारी की गई तब मामला उजागर हुआ।,वर्ग 10वीं की हिरासत में लिए गए दो छात्रा के अभिभावकों का कहना हुआ कि कोचिंंग के नाम पर दोनों घर से निकलती थी,हिरासत में लिए गए बेगूसराय की युवती का कहना हुआ कि वह अलौली के एक कालेज में काम से आई थी, वह अधिक कुछ नहीं बता पाई,
हिरासत में लिए गए तीन किशोरियों की मां पुलिस को अगर-मगर बताती रही,अपना नाम- पता भी गलत बताया था, महिला के पति के आने बाद उसकी पहचान हो पाई, हिरासत में लिए गए किशोरियों की बातों को माने तो वह 10वीं की छात्रा है,उसकी आयु 13-से 14 साल की रही होगी, महिला पुलिस का कहना है कि इतनी छोटी उम्र में इतनी बड़ी वारदात सामने आने के बाद पुलिस भी सखते में है और इसकी गहन जांच की बात कह रही है..