होम Chhattisgarh रायगढ़

छत्तीसगढ़ में हुआ विकास ग्रुप का पदार्पण,रायगढ़ के इंडियन स्कुल में खुला विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल–

81

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ में हुआ विकास ग्रुप का पदार्पण,रायगढ़ के इंडियन स्कुल में खुला विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल ,दरअसल  विकास ग्रुप ने इंडियन स्कूल को पूरी तरह टेकओवर करते हुए स्कूल का नाम बदल दिया है, साथ ही इस फैसले को सबसे पहले इंडियन स्कूल के अभिभावकों के साथ अभिभावक सम्मेलन में साझा किया गया,

इस परिचर्चा के दौरान अभिभावकों ने पुराने स्कूल की तुलना में नए स्कूल में किस तरह का परिवर्तन होगा इस बात पर खुलकर जवाब सवाल किए, जिनका जवाब देते हुए उन्हें संतुष्ट किया गया कि यह फैसला उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के हक में लिया गया है, 

इसके बाद पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें विकास ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जी. भास्कर राव एकैडमीक डायरेक्टर एवं आईआईटीयन जी. रामाकृष्णा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डी. नागेश्वर राव ,डायरेक्टर डॉ. पंडा एवम प्राचार्या प्रिया कपिल भी मौजूद रहीं,

मैनेजिंग डायरेक्टर जी. भास्कर राव ने बताया कि वर्तमान समय में गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगार परक शिक्षा के साथ ही बच्चों का सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास करने की महती आवश्यकता है,अभी भी हमारे बच्चों को 10वीं एवं 12वीं के बाद आगे चलकर किस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना है,

यह पता नहीं होता है तो कुछ युवा कॉलेज पढ़ने के बाद भी भटकाव की स्थिति में ही रहते हैं,छत्तीसगढ़ में भी देखा गया है कि अधिकतर युवा 10वीं एवं 12वीं के बाद दूसरे राज्यों में आगे की पढ़ाई के लिए चले जाते हैं, इसे रोकने एवं अपने ही क्षेत्र को शिक्षा के दृष्टिकोण से उस मुकाम पर पहुंचाए कि दूसरे राज्यों से बच्चे हमारे यहां आकर अपनी पढ़ाई पूरी करें,इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए हमने उड़ीसा के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी विकास ग्रुप की शाखा को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें