रायगढ़/ शिव सेना द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर भगवान राम की भव्य महाशोभायात्रा कल बुधवार को शाम 4 बजे इतवारी बाजार से निकाली जावेगी। शिव सेना द्वारा निकाली जाने वाली महाशोभायात्रा का यह 28 वा वर्ष है,
रायगढ़ शहर में रामनवमी महाशोभायात्रा निकाले जाने की परंपरा की शुरुवात वर्ष 1995 में शिव सेना द्वारा की गई थी। इसी परम्परा को अनवरत जारी रखते हुए इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर कल बुधवार को महाशोभायात्रा का आयोजन शिव सेना की जिला इकाई द्वारा किया जा रहा है।
भगवान राम की झांकी व भजन कीर्तन के साथ शोभायात्रा निकाली जावेगी जिसमे विभिन्न चौक चौराहों पर अखाड़ा प्रदर्शन भी किया जावेगा। महाशोभायात्रा कल शाम 4 बजे इतवारी बाजार से प्रारंभ होगी जो शहीद चौक, गोपी टॉकीज़ रोड, गौरीशंकर मंदिर रोड, न्यू मार्केट, सुभाष चौक, गांधी प्रतिमा, स्टेशन चौक, सिविल लाइन, सत्तीगुड़ी चौक, हंडी चौक, हटरी चौक, गद्दी चौक, पुत्री कन्या शाला, पैलेस रोड, गौरीशंकर मंदिर रोड , गोपी टॉकीज रोड होते हुए इतवारी बाजार में पंहुचेगी जहां महाभण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जावेगा।
वही एक अप्रैल को रायपुर में प्रदेश स्तरीय रामनवमी महाशोभायात्रा का आयोजन शिव सेना द्वारा किया जावेगा जिसमे जिले भर से शिवसैनिक शामिल होंगे। शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जैन व जिला अध्यक्ष अमित विश्वास ने सभी रामभक्तों को अधिक से अधिक संख्या के शामिल होने की अपील की है।