रायगढ़ / रायगढ़ JSP Foundation द्वारा संचालित की जा रही *यशस्वी* योजना के अंतर्गत NGC ENTERPRISE रायगढ़ में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं ने दिनांक 17 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को Exposure visit के लिए रायगढ़ के सामुदायिक रेडियो स्टेशन *रेडियो धूम 89.6* में विजिट किया। जहाँ स्टेशन हेड रमाशंकर शुक्ला और R.J. राघव ने उन्हें रेडियो स्टेशन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई।
रेडियो स्टेशन के अलग अलग डिपार्टमेंट में किस प्रकार से काम किया जाता है और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग छात्राओ ने जाना। रेडियो स्टेशन द्वारा छात्राओं को इस्तेमाल किये जाने वाले सॉफ्टवेयर के बारे में भी जानकारी दी गई। छात्राओं ने बहुत ध्यानपूर्वक सभी महत्वपूर्ण जानकारियां समझी. सभी छात्राओं के साथ उनकी प्रशिक्षिका भारती और ट्विंकल भी रहीं,