होम Chhattisgarh जशपुर

 सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर करें पूरा-गोमती साय

62

जशपुर / रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत , कलेक्टर डॉ रवि मित्तल पुलिस अधीक्षक श्री डी रविशंकर जिला पंचायत सीईओ श्री जीतेन्द्र यादव और सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद श्रीमती गोमती साय ने दिशा की बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विस्तार से समीक्षा की,

उन्होंने जशपुर के सड़क निर्माण कार्य को गंभीरता से करने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग,लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए सड़क निर्माण को पूरा करना बेहद जरूरी है। सांसद श्रीमती गोमती साय ने कहा कि गर्मी मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पेयजल आपूर्ति की आवश्यकता वहां पर पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। और खराब बोर को ठीक करके चालू करने के सख्त निर्देश दिए हैं। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें