होम Chhattisgarh रायगढ़

महिला रक्षा टीम का अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम…..

71

रायगढ़ / अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में आज जिला पुलिस की महिला रक्षा टीम द्वारा घरघोड़ा के डॉ0 भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय और लैलूंगा के शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय, कुंजारा में “अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम” के तहत छात्राओं, महिलाओं को महिलाओं पर घटित अपराधों की जानकारी देकर पीड़ित को प्राप्त होने वाली विधिक सहायता आदि की जानकारी दिया गया,

रक्षा टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा द्वारा छात्राओं को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग व सोशल मीडिया के ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय बताए, साथ ही साइबर अपराधों, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से हो रहे सायबर अपराध के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा महिलाओं और छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तार से बताकर उनके मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया,कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अलावा गांव की मितानीन, प्रतिष्ठित महिलाएं, कॉलेज की अध्यापिका, रक्षा टीम की महिला आरक्षक इंदुलता, आराधना और रोजमेरी शामिल थे,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें