कोरबा/ कोरबा जिले में बीती रात को एक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक युवक की मौत, जबकि इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं, बताया जा रहा है कि 2 बाइक सवार आमने-सामने टकरा गए जिसके चलते ये हादसा हुआ ,इसमे जहाँ युवक की मौके पर ही मौत हो गई ये हादसा दर्री थाना क्षेत्र में हुआ है,
मिल रही जानकारी के अनुसार एनटीपीसी प्लांट में ठेका कर्मी के रूप में काम करने वाला हरि सिंह अपने एक साथी के साथ प्लांट से काम खत्म करके देर रात वापस लौट रहा था,दोनों बाइक से अभी दर्री के राजीव नगर के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रही बाइक सवारों से उनकी भिडंत हो गई जिससे ये यह हादसा हो गया है,
बताया गया कि दो बाइक में आमने-सामने टक्कराने से हरि सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ था वहीं 4 और लोग को भी हल्की चोटें आई जिसके बाद हरि को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है, मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है…