होम Chhattisgarh रायगढ़

दुखद:- रात के अंधेरे में रौशन नजर आ रहा है ओंगना का वनक्षेत्र…..

60

रायगढ़ / रायगढ़ जिले में धरमजयगढ रेंज अंतर्गत ओंगना जंगल धुधुकर जल रहा है, जिसे देखने बुझाने वाला शायद कोई नही है ऐसा प्रतीत हो रहा है जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्ययों से विमुख हो गए है, यहाँ ऐसा कहे तो बिल्कुल गलत नही होगा की जंगल को आग से बचाने तमाम कवायद करने वाले अधिकारी कर्मचारी फेल होते नजर आ रहे है,

बड़ी विडंबना है कि संबंधित बीटगार्ड,डिप्टी रेंजर व साथ ही हाथी मित्र दल जिसे कहा जा रहा है की जंगल के दावानल पर विशेष नजर रखे हुए है नदारत नजर आ रहे हैं,शायद उन्हें जंगल मे लगे आग से कोई लेना देना नही है तभी तो जंगल रात की घूप अंधेरे में अपनी बर्बादी की कहानी रौशन होकर बयाँ कर रही है निसंदेह जंगल आग की लपेटे में है,

जानकारी मुताबिक ओंगना बिट अंतर्गत जंगल आग के हवाले है जिसकी गवाही मौजूदा विजुअल दे रहा है रात के अंधेरे में दहकती जंगल संबंधित बीटगार्ड एवं हाथी मित्रदल सदस्यों की निष्क्रियता को स्पष्ठ रूप से साबित कर रहा है, ऐसे में कहा जा सकता है आने वाले समय में भी अगर धरमजयगढ वनमंडल में अगर यही रवैया रहा तो साफ तौर पर जाहिर हैं कि हरे भरे जंगल आग की लपटों में घीरे होंगे और जंगल राख में तब्दील होता नजर आएगा, जो किसी भी दृष्टिकोण से बेहद दुखद: है,……

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें