होम Chhattisgarh रायगढ़

घर घुसकर महिला से छेड़खानी, आरोपी police की गिरफ्त में…..

131

रायगढ़/घर घुसकर महिला से छेड़खानी, आरोपी police की गिरफ्त में, दरअसल कल दिनांक 14.03.2023 को थाना घरघोड़ा में स्थानीय महिला रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 12.03.2023 के दोपहर अपने बच्चों के साथ घर पर थी,उसी समय गांव का जगदीश यादव घर में अकेली पाकर घर घुस गया और अभद्र एवं अश्लील हरकत करने लगा जिसे मना करने पर जगदीश यादव हाथ एवं बांह को पकड कर खींचा जिसका विरोध कर शोर मचाने पर आसपास के लोग आये और जगदीश यादव को लेकर गये,

यदि कोई नहीं आता तो जगदीश यादव निश्चित ही गलत काम कर सकता था,पीडिता की रिपोर्ट पर जगदीश यादव के विरूद्ध अपराध क्र. 107/2023 धारा 452,354 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया,अपराध कायमी पश्चात विवेचना क्रम में तत्काल पीडिता, गवाहों का कथन लेकर आरोपी की पतासाजी के लिये घरघोड़ा पुलिस दबिश दिया गया और आरोपी जगदीश यादव (उम्र 19 वर्ष) को हिरासत में लेकर थाना लाया गया,आरोपी ने पूछताछ में दिनांक घटना को अपराध घटित करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर अब आगे की कार्यवाई की जा रही है….

       

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें