रायपुर/ भाजपा 15 मार्च को ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ के मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी, भाजपा का आरोप है कि भूपेश सरकार ने ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ के तहत बनने वाले मकानों का निर्माण रोक कर रखा है, केंद्र सरकार ने आवास के लिए पैसा तो भेजा, लेकिन राज्य सरकार ने वह पैसा गरीबों तक नहीं पहुंचने दिया,

आगामी चुनाव में भाजपा सरकार बनी तो 16 लाख गरीब परिवारों को आवास मुहैया कराया जाएगा, भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने घेराव को लेकर कहा कि मोर आवास, मोर अधिकार का पैसा गरीबों तक नहीं पहुंचा है, गरीबों के साथ छल किया गया जिसके चलते छत्तीसगढ़ के 16 लाख परिवारों को आवास नहीं मिल पाया है, इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा तक का घेराव का करेगी, अगर भाजपा की सरकार बनी तो हम 16 लाख गरीब परिवारों को आवास के मकान देंगे,

अनियमित कर्मचारी सभा को लेकर केदार गुप्ता ने कहा कि ‘झूठ बोलो और राज करो’ झूठे संकल्प पत्र के आधार पर कांग्रेस सरकार सत्ता में आ गई है, 2018 में उन्होंने नियमितीकरण का वादा किया था, लेकिन अनियमित कर्मचारियों को नियमित नहीं किया,

निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी ने धोखेबाजी की है और 2023 में सब मिलकर कांग्रेस को अलविदा करेंगे, कांग्रेस के 13 मार्च को राजभवन मार्च को लेकर कहा भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रियों और अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी और आईटी छापे पड़े हैं,

छत्तीसगढ़ में इनको भी ऐसा लगता है पूरे देश में वही चल रहा है ईडी और आईटी से उबर नहीं पा रहे हैं, यह कहते हैं तो फिर कोर्ट उनको जमानत क्यों नहीं दे रहा है ? आज तक जमानत नहीं हुई है, कांग्रेस की सरकार को अपनी चिंता करना चाहिए. देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवे स्थान पर मोदी जी ने पहुंचा दी है….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें