होम Chhattisgarh बिलासपुर

पानी टंकी में मिले महिला की लाश मामले में पुलिस ने किये चौकाने वाले खुलासे………

123

बिलासपुर / पानी टंकी में मिले महिला की लाश मामले में पुलिस ने चौकाने वाले खुलासे किये है,मृतिका अपने पते के गलत कारनामों के लिए रोकती थी,जिससे नाराज पति ने उसे भयानक मौत दे दी, दरअसल जिले के सकरी थाना क्षेत्र में रहनेवाला पवन सिंह ठाकुर नकली नोट छापने का काम करता था,जिसका उसकी पत्नी सती साहू अक्सर विरोध करती थी,जिसके कारण दोनों में आये दिन लड़ाई झगड़े होते थे,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सकरी थाना क्षेत्र के गीतांजलि नगर फेस वन में निर्दोष केरकेट्टा के मकान मे रहने वाला पवन सिंह ठाकुर के घर रेड मारी, घर की तलाशी में नकली नोट छापने की कलर प्रिंटर मशीन, रिफिल काटरेज, जिराक्स पेपर, जिराक्स पेपर, कलर दो सौ के 7 व 500 के तीन नकली नोट जब्त किया गया,

इसी दौरान घर की तलाशी लेने घर के बाथरूम के बगल कमरे में रखे सफेद रंग के जंबो पानी टंकी के ढक्कन खोल कर देखने पर एक क्षत विक्षत लाश मिली, जिसको पत्नी में हाथ-पांव व धड़ को अलग अलग कर के पलास्टिक पन्नी में भरकर सेलो टेप चिपका कर रखा गया था, पूछताछ करने पर पता चला कि लाश पवन ठाकुर की पत्नी सती साहू का है,

आगे पूछताछ करने पर आरोपी पवन ठाकुर ने बताया की उसने सती साहू से लव मैरिज की थी और वो नकली नोट का धंधा करता था, जिसके चलते उसकी पत्नी उसे मना करती थी,जिससे नाराज होकर बीते 6 जनवरी की सुबह करीब 6 बजे के आस पास उसने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी,

https://twitter.com/AHindinews

छत्तीसगढ़: बिलासपुर के उसलापुर में अपनी पत्नी सती साहू की कथित तौर पर हत्या करने और उसके टुकड़े-टुकड़े कर अपने घर की पानी की टंकी में रखने के आरोप में एक व्यक्ति पवन ठाकुर को हिरासत में लिया गया। शव बरामद, पुलिस का कहना है कि शव के टुकड़े को 1-2 महीने पहले टंकी में रखा गया होगा।

फिर लाश को छुपाने के लिए बाजार से सिंटेक्स का जम्बो पानी टंकी व ग्राइंडर कटर मशीन खरीद कर लाया और लाश के टुकड़े कर के पॉलीथिन में भरकर सेलोटेप से चिपका कर पानी की टंकी में छुपा कर रखा था, पुलिस ने पवन ठाकुर को पत्नी हत्या सहित एनी मामलों में गिरफ्तार कर लिया है,और अब आगे की कार्यवाई जारी है …..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें