रायपुर / महज दो हजार रुपए की लेनदेन को लेकर रायपुर में गुरुवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई थी, घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने हत्यारे को हिरासत में ले लिया और अब घटना के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है, जिस लड़के की हत्या की गई वो बड़े कारोबारी ग्रुप के CA का बेटा था, पुलिस ने मामलें में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है,
दरअसल ये पूरा घटना समता कॉलोनी इलाके के कृष्णा एडलैब्स के पास हुई, जहाँ प्रियांशु अग्रवाल यहां अपने 4-5 साथियों के साथ बातें कर रहा था, तभी रात करीब साढ़े 8 बजे के बीच वहां रोहित यादव आ गया और उसने प्रियांशु के साथ पैसे को लेकर विवाद करने लगा,
मौके पर मौजूद लड़कों ने बताया कि रोहित ने प्रियांशु पर हाथ उठा दिया, इसका विरोध करने पर आरोपी ने अपने पास रखी कैंची से उस पर कई वार कर दिए,जिससे काफी खून बह जाने से उसकी मौत हो गई, जब प्रियांशु को कैंची से मारा गया, तो मौके पर मौजूद उसके कुछ साथी भाग गए।
फिर आस-पास के लोग उसे नजदीक के प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी की मौत हो गई, लोगों ने ही पुलिस को खबर दी, रोहित के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया, आरोपी जोरापारा का रहने वाला है, समता कॉलोनी के पास ही उसकी फ्लावर डेकोरेशन की दुकान होने की वजह से आस-पास के दुकानदार भी उसे जानते थे, पुलिस को अब तक की छानबीन में पता चला है कि आरोपी रोहित हिस्ट्रीशीटर अरुण यादव के संपर्क में था,