होम Chhattisgarh रायगढ़

कमला नेहरू पार्क के जीर्णोद्धार का काम शुरू,तारन प्रकाश सिन्हा को जिले की कमान मिलते ही जिले में अधोसंरचनात्मक विकास को भी मिली गति…..

72

रायगढ़ / रायगढ़ के चक्रधर नगर चौक में स्थित शहर के प्रमुख सैरगाह कमला नेहरू पार्क की सूरत अब बदलने लगी है। दीवारों पर नया रंग हो रहा है। पाथवे की साफ -सफाई और टूट-फूट की मरम्मत शुरू हो गई है। जल्द ही इस पार्क की नई तस्वीर लोगों के सामने होगी।

दरअसल कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश के बाद जिंदल प्रबंधन ने कमला नेहरू पार्क के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि कमला नेहरू पार्क में रोजाना काफी तादात में शहरवासी सुबह और शाम की सैर,कसरत और योगाभ्यास के लिए पहुंचते हैं। बच्चे भी यहां बड़ी संख्या में खेलने के लिए आते हैं।

इतवार को यह पार्क पूरे दिन गुलजार रहता है। ऐसे में यहां लोगों की सुविधा के लिए तमाम जरूरी सुविधाओं के साथ एक साफ-सुथरा परिसर हो इस उद्देश्य से कलेक्टर श्री सिन्हा ने पहल करते हुए जिंदल उद्योग प्रबंधन को पार्क के मरम्मत के लिए निर्देशित किया है। जिसके पश्चात यहां काम शुरू कर दिया गया है।

जिससे अब पार्क नए रूप में दिखना शुरू हो रहा है, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में पदस्थापना के साथ एक ओर जहां प्रशासनिक कसावट के लिए निरंतर विभागों की समीक्षा कर कार्यों को बेहतर करने अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिले में अधोसंरचनात्मक विकास को भी लगातार गति दे रहे हैं,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें