होम Chhattisgarh कोरबा

बड़ी खबर:-बेटी को बचाने जंगली सुअर से भिड गई माँ,घटना में महिला व जंगली सूअर की मौत–

90

कोरबा / कोरबा जिले के पसान वन परीक्षेत्र के ग्राम तेलियामार में बेटी को बचाने जंगली सुअर से जान जोखमी में डाल भीड़ गयी माँ, जंगली सूअर और महिला के बीच आधे घंटे तक चला लड़ाई, जहाँ इस घटना में जंगली सूअर और महिला दोनों की मौत हो गई,वही उसकी पुत्री घायल हो गई,

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तेलियामार 45 वर्षीय दुवशिया बाई व उसकी 11 वर्षीय बेटी रिंकी गांव के पास खेत मे गए हुए थे काम करने गए हुए थे, इसी बीच अचानक जंगल से निकलकर एक जंगली सूअर आ गया और उसने रिंकी पर हमला कर दिया,जिसे बचाने के लिए उसकी माँ दुवशिया बाई सूअर से भीड़ गई,और दोनों में जोरदार द्वंद छिड़ गया जिसमे दोनों गंभीर हो गए और दोनों की मौत हो गई व रिंकी घायल हो गई,

इधर घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई ,और इसकी सूचना पुलिस व वन अमले को दी गई,सूचना पर तत्काल वन विभाग व पुलिस मौके पर पहुची और अब आगे की कार्यवाई जारी है…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें