चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 14 बस यात्रियों की मौत हो गई, आठ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई……….
मध्यप्रदेश / मध्यप्रदेश के सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाइवे पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 14 बस यात्रियों की मौत हो गई, आठ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई, रीवा और सीधी अस्पताल में कुल 60 यात्रियों को भर्ती कराया गया है, इनमें 10 की हालत गंभीर है, रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प का कहना है कि तीन घायलों को एयर लिफ्ट किया जा रहा है दो को सतना से और एक को खजुराहो से हायर इलाज के लिए भेजा जा रहा है,
आपको बता दें कि ये बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं, इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे, CM शिवराज सीधी में थे वे सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए,
सीधी में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। रीवा के अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 24, 2023
घायलों के इलाज की बेहतर से बेहतर व्यवस्था की गई है, फिर भी आवश्यकता पड़ने पर इलाज के लिए बाहर ले जाया जायेगा। pic.twitter.com/UENnqR9AND
ट्रक सीमेंट से भरा था, टक्कर के बाद पलट गया- प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात नौ बजे मोहनिया टनल से कुछ दूरी पर यह हादसा हुआ, यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को टक्कर मार दी, दो बसें 10 फीट गहरी खाई में गिर गईं, वहीं, एक बस हाईवे पर ही पलट गई ट्रक सीमेंट से भरा था टक्कर के बाद पलट गया,
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की सीधी जिले में सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, मृतकों के परिजनों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दुर्घटना स्थल और अस्पताल पहुंचे, दुर्घटना को ह्रदय विदारक बताया।