कोरबा / कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में आज सुबह खदान से लगे ग्राम पडनिया के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, उनका आरोप है की वे अपनी समस्याओं को लेकर लगातार प्रबंधन के पास गुहार लगा रहे हैं,
परंतु प्रबंधन के द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है और समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जिसे लेकर सभी में आक्रोश है, ग्रामीणों ने बताया की वे अपनी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को भी पत्र सौंप चुके है,परंतु आज पर्यंत तक कोई ध्यान नही दिया गया है, इस हेतु अपनी जायज मांगों को लेकर यहां हड़ताल करने को मजबूर है,
यह है उनकी प्रमुख मांगें….
- एस ई सी एल कुसमुण्डा के द्वारा हमारे ग्राम पडनिया के जमीन के किनारे से उत्खनन कार्य किया जा रहा हैं जो हमारे जमीन से एक मीटर से अंतर नहीं हैं। जिससे जल की समस्या हो रही हैं।
- एस ई सी एल कुसमुण्डा के द्वारा रोज की ब्लास्टिंग किया जा रहा हैं उससे हमारी घर की दिवारे एवं छत में दरार पड़ रही है सीट टूट फूट रहा है हमेशा खतरा बना रहता हैं।
- उत्खनन के कारण धूल डस्ट प्रदूषण से हमारी जमीन बंजर हो गया हैं। जिससे कोई भी फसल की पैदावार नहीं हो पा रही हैं साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी उत्पन्न हो रही हैं।
- हमारे ग्राम पड़निया में 2009-10 से एस ई सी एल के द्वारा जमीन संबंधी स्टे लगाया गया हैं, जिससे हमे किसी भी प्रकार का लाभ नहीं हो रहा हैं इसे तत्काल हटाया जाए..