होम Chhattisgarh रायगढ़

नियम कायदे को ताक पर रख पीली बत्ती लगी गाड़ियों में धडल्ले से घूमते मिले एनटीपीसी तिलाइपाली के कर्मचारी,घरघोड़ा पुलिस ने की कार्यवाई….

126

रायगढ़ / नियम कायदे को ताक पर रख पीली बत्ती लगी गाड़ियों में धडल्ले से घूमते मिले एनटीपीसी तिलाइपाली के कर्मचारी,घरघोड़ा पुलिस ने की कार्यवाई, दरअसल घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी तिलाइपाली खनन परियोजना में चलने वाली गाड़ियों में पीली बत्ती लगाकर उपयोग किया जा रहा था,

मिली जानकारी अनुसार खनन क्षेत्र में एनटीपीसी लिखी 4 से 5 चारपहिया गाड़ियों में अवैध रूप से पीली बत्ती सायरन का उपयोग किया जा रहा था,घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने पेट्रोलिंग के दौरान एनटीपीसी लिखी बुलेरो में पीली बत्ती और सायरन की परिमिशन दस्तावेज की मांग की गई,

ड्राइवर द्वारा दस्तावेज नही पेश करने पर थाना प्रभारी द्वारा चलानी कार्यवाही करते हुए दुबारा नही लगाने की हिदायत देते छोड़ दिया गया, यहाँ अवैध रूप से पीली बत्ती सायरन का उपयोग हो रहा है और एनटीपीसी तिलाइपाली एचआर प्रबंधन को सुध नही है या फिर गलत कार्यो के संरक्षण देने का काम कर रहे थे ,जबकि छत्तीसगढ़ राज्य में पीली पूरी प्रतिबंध है,एनटीपीसी तिलाइपाली खनन परियोजना द्वारा पीली बत्ती लगाकर छत्तीसगढ़ शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें