होम Chhattisgarh रायगढ़

स्कूटी पर ओड़िसा से गांजा लेकर आ रहे दो आरोपी गिरफ्तार,जूटमिल पुलिस की कार्यवाई….

93

रायगढ़ / स्कूटी पर ओड़िसा से गांजा लेकर आ रहे दो आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों से डेढ़ किलो गांजा जप्त जूटमिल पुलिस की कार्यवाई, दरअसल जूटमिल पुलिस द्वारा रायगढ़-ओड़िशा हाईवे पर स्कूटी में गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को काशीराम चौक के पास नाकेबंदी कर गिरफ्तार किया गया है,आरोपियों से डेढ़ किलो गांजा कीमत करीब 15,000/- का तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी होंडा डियो जप्त कर 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के उड़ीसा की ओर से लाल रंग के हौंडा डिओ स्कूटी पर गांजा लेकर रायगढ़ की ओर निकले हैं,थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए गांजा तस्करों पर कार्यवाही के लिये तत्काल हाईवे तथा बाईपास रोड पर अपने स्टाफ तैनात किया गया था,

इसी बीच दोपहर करीब 2:30 बजे सहायक उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी के हमराह पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी दौरान मुखबिर द्वारा बताये लाल रंग के स्कूटी पर आ रहे दो संदिग्ध लड़कों को पकड़ा गया, जो अपना नाम कृष्ण कुमार कुमार ग्राम जकेला थाना पुसौर तथा नरेंद्र मिश्रा थाना रेंगाली जिला झारसुगुड़ा का बताएं,

दोनों युवकों एवं उनके स्कूटी की विधिवत तलाशी लिए जाने पर आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 15000/- का बरामद हुआ,आरोपियों ने गांजा का पुड़िया बनाकर बिक्री करने के लिए गांजा लेकर आना बताएं,

आरोपी – (1) कृष्ण कुमार कुम्हार पिता पुनीत राम कुम्हार उम्र 26 साल निवासी जकेला जिला थाना पुसौर जिला रायगढ़ (2) नरेंद्र मिश्रा पिता अशोक मिश्रा उम्र 30 साल निवासी किरितमाल थाना रेंगाली जिला झाड़सुगुड़ा उड़ीसा के कृत्य पर मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी ओडी 16 जी- 3955 जप्त कर थाना जूटमिल में दोनों आरोपियों पर 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है…..

                                      

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें