होम Chhattisgarh रायपुर

युवती को घायल कर सरेराह घसीटने वाले आरोपी की निकाली जुलुस………

81

रायपुर / राजधानी रायपुर में नाबालिग को चापड से गोदने और बाल को पकड़कर बेखौफ सरेराह पर खींचने वाले आरोपी ओमकार तिवारी का पुलिस ने इलाके में जुलूस निकाला, वहीं इस सनसनीखेज वारदात से स्थानीय रहवासियों में भारी आक्रोश है, दरअसल ये पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है,

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के गुढियारी में आरोपी ओमकार तिवारी एक नाबालिग युवती को चापड से गोदने के बाद उसके बाल को पकड़कर बेखौफ सड़क पर खींचता रहा, वहीं सड़क पर कई लोग ये सब देखते रहे पर नाबालिग की मदद के लिए कोई भी सामने नहीं आया,

यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस से बचने के लिए घर की छत पर जाकर मिट्टी तेल अपने ऊपर डालकर खुदकुशी करने की धमकी देता रहा था, लेकिन पुलिस ने मशक्कत के आरोपी युवक को पकड़ लिया वहीं नाबालिग युवती की हालत गंभीर है, जिसका अस्‍पताल में इलाज जारी है,

प्रार्थी लोचन चैहान ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बहन पूर्व में तिवारी मसाला सेन्टर में काम करती थी, प्रार्थी की बहन द्वारा तिवारी मसाला सेन्टर के मालिक ओमकार तिवारी को मैं यहां काम नही करूंगी कहने के बाद भी वह उसे बार-बार काम पर बुलाता था,

प्रार्थी जब अस्पताल पहुंचा तो उसकी मां ने बताया कि ओमकार तिवारी ने पूर्व में मुझे अपनी पुत्री दे दो उसे पत्नी बनाकर रखूंगा कहा था जिस पर उसके द्वारा ओमकार तिवारी को मना कर दिया गया था, ओमकार तिवारी ने गुस्से में प्रार्थी की बहन की हत्या करने की नियत से उस पर चाकू जैसे लोहे के चापड़ से गले में वार कर उसके गले एवं हाथ पास गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गया था ..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें